- - - - - - - - - - - - १५२ मोड् विया की लड़की वह घुलती चली जा रही है ....... " वे एक धुंए से काली पड़ी हुई दीवाल के पास, फैक्टरी के अहाते के अन्दर बातें कर रहे थे और उनके सिर के ऊपर कहीं, भाप से मलवा फेंकने वाला यंत्र बराबर शोर मचा रहा था : “ पफ , पफ " धुंए से लदी हुई हवा में कराह, चीख पुकार, कर्कश आवाजें , भेटी की गरज और लोहे की खड़खड़ाहट भर रही थी । तीन साल में दो बच्चों की पैदायश . " सर्दीकोव तन्मयतापूर्वक सिगरेट बनाता हुआ वदवड़ा रहा था , " और, यह ऐसा लगता है कि वह एक ऐसी चीज है जिसे हम लोग सह नहीं सकते । ढाक्टर सलाह देता है कि स्त्री से दूर रहो । खैर , मैंने उससे दूर रहना शुरू किया , उस पर रहम खाया । इससे मुझे इतना कष्ट हुा कि भाई मैं तुमसे कह नहीं सकता । खैर, मैं उससे इतने दिनों तक दूर रहा कि मुझे ऐसी जगह जाना पड़ा जहाँ मुझे नहीं जाना चाहिए था । मैं जानता हूँ कि अव मेरे सिर पर मुसीवत श्राने वाली है । और अब पीछे लौटने का रास्ता नहीं रहा है, वह बन्द हो चुका है । पीछे लौटना । इसका मतलब कुछ भी नहीं है । मेरी स्त्री को गाँव में जाकर रहना पड़ेगा जिससे बच्चे न पैदा हो । मुझे ऐसा दिखाई देता है भाई कि बच्चे हम - लोगों के लिए नहीं हैं । फिर हमारे लिए यहाँ और है ही क्या ? " ___ उसने चारों तरफ रद्दी लोहे के ढेर , कोयले से काली पड़ी हुई धरती और फैक्टरी की धुधा और भाप उगलने वाली छत की ओर देखा । " वे हमारी गेंद को लेकर निकल गए है । और हमारे पास फिर खेलने के लिए एक भी ट्रम्प नहीं है - यह बहुत बुरी हालत है, पावेल " उसने पावेले कन्धे के ऊपर होकर अपनी बची हुई सिगरेट फेंकदी नौर अपनी दूकान में घुस गया । पावेल ने उसे इससे पहले इस रूप में कभी नहीं देखा था । वह सिर मुकाए और हताश होकर चारों तरफ इस तरह देखता जा रहा था मानो उसे किसी के द्वारा अचानक हमला किए जाने का र हो । और जब वह उस कारखाने के काले जवदों द्वारा निगल लिया गया
पृष्ठ:गोर्की की श्रेष्ठ रचनाएँ.djvu/१५०
दिखावट