गोल-सभा उसी की वे हमको शिक्षा देते हैं। ऐसी अवस्था में वाइस- राय अथवा किसी बुद्धिमान् अँगरेज के लिये राजद्रोह की निंदा करना और शांत रहने का दम भरते हुए उसको कुचल डालना क्या अर्थ रखता है ? सत्याग्रह आंदोलन द्वारा हम निंदा-पूर्वक लड़ाई लड़ना नहीं चाहते । देश ने आंदोलन के द्वारा अपनी शक्ति का जो अद्भुत परिचय दिया है, हम तो उसी को महत्त्व देना चाहते हैं। फिर भी यदि संभव हुआ और समय आया, तो सत्याग्रह आंदोलन प्रसन्नता-पूर्वक बंद अथवा स्थगित होगा । यहाँ पर स्त्रियों, पुरुषों और बच्चों को जेल भेजने का, उन पर लाठियां चलवाने का तथा इससे भी अधिक अत्याचार-पूर्ण घृणित व्यवहार जो किए गए हैं, उनका जिक्र करना अनावश्यक है, और हम स्वयं उसे उचित नहीं समझते । हम आपको और आपके द्वारा वाइसराय को जब इस बात का विश्वास दिला कि शांति-पूर्ण समझौते के लिये जितने मार्ग हो सकते हैं, उनका अवलंबन करने में हम कोई बात उठा न रक्खेंगे, तो आपको उस पर विश्वास करना चाहिए। यह प्रकट करने के लिये हम स्वतंत्र हैं कि अभी तक ऐसे कोई चिह्न नहीं दिखाई देते, जिनसे समझौते की संभावना मालम हो । हम अँगरेज अधिकारियों को यह स्पष्ट बतलाना चाहते हैं कि भारत के स्त्री-पुरुष उसी बात का निर्णय करेंगे, जो भारतवर्ष के लिये सबसे उत्तम होगा । समय-समय पर
पृष्ठ:गोल-सभा.djvu/११०
दिखावट