मनुष्य तो नहीं हैं। तीनों वक्ता जो कथा कह रहे हैं, वह इसी मोह को छुड़ाने के लिये। इसलिये कथा के बीच बीच में याद
दिलाते जाना बहुत उचित है। गोस्वामीजी ने भूमिका में ही इस
बात को स्पष्ट करके शंका की जगह नहीं छोड़ी है।
(२) रामचरित-मानस एक प्रबंध-काव्य है, जिसमें कथा का प्रवाह अनेक घटनाओं पर से होता हुआ लगातार चला चलता है। इस दशा में कथा-प्रवाह में मग्न पाठक या श्रोता को असल बात की ओर ध्यान दिलाते रहने की आवश्यकता समय समय पर उस कवि को अवश्य मालूम होगी, जो नायक को ईश्वरावतार के रूप में ही दिखाना चाहता है। फुटकर पद्यों में इसकी आवश्यकता न प्रतीत होगी। सूरसागर की शैली पर तुलसी की 'गीतावली' है उसमें यह बात नहीं पाई जाती। जब कि समान शैली की रचना मिलती है, तब मिलान के लिये उसी को लेना चाहिए।
(३) श्रीकृष्ण के लिये 'हरि', 'जनार्दन' आदि विष्णुवाचक
शब्द बराबर लाए जाते हैं, इससे चेतावनी की आवश्यकता नहीं
रह जाती। गोपियों ने कृष्ण के लिये बराबर 'हरि' शब्द का
व्यवहार किया है।
______