पृष्ठ:चंदायन.djvu/३८४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

३७६ यह मुनते ही महरा बेहोश हो गया। होश आनेपर वह जनवासे गया और रोरिक मारे जानेकी सूचना दी। मिता गुरूको इस बातपर तनिक भी विश्वास न आया। वोले-अपने शिष्य यो में जानता हूँ । वह भेंड-बकरी नहीं है, जो रातम कोहबरमें मारा जाये जान पड़ता है किसी शत्रुसे उसकी मुठभड हुई थी और उसे मारफर उसने मडपमे टाग दिया और सुद अल्स होकर सो रहा है । इसलिए चले चल कर मुण्डकी पहचान दो की जाय। और सवस्यो रेकर मिता अगोरियावी ओर चल पटे । मडपमें पहुँचकर उन्होंने मुण्डको उठा लिया और देसपर बोले- यह सिर हमारे शिष्यका नहीं वरन् ऊदल वारका है। मेरा शिष्य तो कही सोया होगा। यह मुनते ही अनुपिया दौडी हुई फोहार पे दरवाजे पर पहुंची और धका देवर दरखाना सोल और भीतर घुस गयो। देसा-वहाँ पति-पत्नी दोनों ही थे। रोरिक तथाल कमरेसे बाहर आया। उसे जीवित देस सँवरूनी प्रसन्नताका थारापार न रहा । उसने दहेजमे मिली चीजोंको बरातियों में बाँट दिया और उन्हें अपने घर जानेको कह दिया। पूर्व काा भी समधियानसे मिले सामानको लेकर घरकी ओर चल पड़े। अगोरियामें पेवर सँवरू और रोरिक, दोनों भाई रुक गये । कुछ दिन बाद संवरू भी दहेज में मिले जानवरोंगरी व्यवस्था पर गौरा गुजरात चले गये। अन्तम लोरिककी विदाई हुई। पालकी दोने वाले कदायेंने पूछा--क्सि राले चला जाय। तोरियने कहा यदि हम चुपचाप अपना टोला ले चले, तो राजा मय गित अपनी वटाई करेगा और रहेगा कि अहीर निल था, इसलिए अगोरिया छोड पर भाग गया। नुम रोग डोला अगोरिया यीच पाहरसे, उस रास्तेरो ले चलो, जो उसके दरबारसे होकर जाता हो । यहार उसीये अनुमार चल पड़े। जब राजा मल्यागतयो सूचना मिली कि महराका दामाद डोला लेकर जा रहा है वो उसने अपनी पोजको तैयार होनेरा आदेश दिया। पौन रिलेसे निरल पर गलीम पहुँची। एक और राजा मल्यगितरी विशाल सेना और दूसरी और अकेला लोरिक । सोसिपर हथियार गिरने लगे। रिक्ने भी अपनी साँड सोच ली। उसकी चका चौधरी पल्टन घरहा गयी। लोरिव पाँट चलने लगा और गलीय सनकी नदी यह निरती। मोटी देरमें मल्यागती पोज भाग चली। युद्ध जीतकर लोरिप अपने होते याप आगे यदा । मल्पगितरे भरान सामने पहुँचार टोला उसरे कोनमें अटक गया । यह देख कर लोरिकने अपनी साद चलायी और मकान दह पहा । टोला र आगे यदा । पहली डमोटो पार कर दूसरी ड्योदीपर पहुँचा । यहाँ मल्यगितका रनियार था। गेरियने उसे अपनी ऍटोरा धका दिया, जिससे मान हिल उठा और उग्य