पृष्ठ:चंदायन.djvu/३९१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

३८३ आकृष्ट करने के लिए, धीरे धीरे अपनेको विवस्त्र करना आरम्भ किया । किन्तु पलीको विवस्त्र देखकर भी जर शिवधर विचलित नहीं हुआ तो चन्दाने समझ लिया कि वह नपुसक है । यह बहुत ही दुखी हुई। __अपने पतिसे बोली-मैं गगा स्नानकी बात सोचरर यहाँ आयी हूँ। आप चलकर मुझे गगा स्नान करा लायें। चदाको प्रसन्न करनेके निमित्त वह उसे लेकर गगाकी ओर चल पडा। गगाके किनारे पहुँचकर चन्दाने दहा-नाप किनारे बैठे में स्नान कर लूं। यह कह यह गगामें घुस गयी और घुटने तक पानीमें जाकर गगाजीसे प्रार्थना करने लगी---मैंने अपने पापके माता पिताको गौरामें तज दिया है। तुम मेरी धमकी माता बनकर सूख जाओ तो मैं उस पार चली जाऊँ। तत्काल सर्वत्र शुटने भर पानी हो गया और चदा गगाको पार कर गयो । चदाको गगा पार करते देसवर शिवधर अवेना ही अपने बयान लौट आया। अब चदा जगल के करीब पहुंची तो वटवा चमारने उसे देखा। उसने दौड कर उसे जा पकडा और बोला-बहुत दिनोंसे तुम्हारे सौन्दर्यकी प्रशसा सुनता आ रहा था। दैवयोगसे याज तुमसे जगलमें भेंट हो गयी। अब मैं तुमसे विवाह करूँगा। चंदा बचनेका उपाय सोचने लगी और कुछ सोचार बोली-जगलमें आकर तो तुम्हारी पत्नी हो ही गयी। इस समय मुझे जोरोसे भूख लगी है। पेडपर पकी हुई पपरी लगी हुई है, मुझे तोडकर खिलाओ। इतना सुनना था कि बठवा चमारने नीचेसे ही पेडको पकड पर हिला लिया और पपरीके पल नीचे गिर पड़े। घोला--लो, जितना चाहो खाओ। यह देसवर चदा बोली-तुम ऐसे चीरकी पत्नी होका जमीनपर गिरे हुए पल साऊँ १ चढधर तुम झोलेमे तोडे ओ तब मैं खाऊँगी। इतना सुनता था कि बटवा ६र्पित हो उठा । उसने तत्काल अपनी लाठी चन्दावे हाथमे थमा दी और अपनी चादर नीचे रखकर पेडपर चढ गया । तब चदाने अपने सत्का स्मरण कर अनुरोध किया कि पेड़ आकाशसे जा लगे। पेड आनाशमें जा लगा । जर चदाने समझ लिया कि पठवाको पेडपरसे उतरनेमे देर लगेगी। तो उसकी लाटी कहीं और चादर कहीं छोडकर वह भाग चली। जर वह कुछ दूर निकल गयी तव बठवा की नजर उस पर पड़ी। पहले तो उसने समझा विचदा नीचे बैठी है और कोई दूसरी स्त्री आ रही है। वह सोचने हंगा कि आज ईश्वर प्रसन्न हुआ है। अर मैं एक को छोड कर दो दो व्याह करूंगा। लेकिन जब उसने नीचे दृष्टि डाली और देसा कि चदा नहीं है तब वह जल्दी-जल्दी पेडसे उतरने लगा। उतरनेमें उसका शरीर काँसेंसे विंध गया । उतरने याद, अपनी चीजोंके बटोरनेमें कुछ और समय नगा । तर तक चदा और भागे बढ गयी।