सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:चोखे चौपदे.djvu/११४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
१०३
अन्योक्ति

और के हित है कतर देते तुझे।
और वह फल को कुतुर करके खिली॥
ठोर सूगे की तुझे कैसे कहें।
नाक जब न कठोर उतनी तू मिली॥

जो न उसके ढकोसले होते।
तो कभी तू न छिद गई होती॥
मान ले बात, कर न मनमानी।
मत पहन नाक मान हित मोती॥

सूंघने का कमाल होते भी।
काम अपने न कर सके पूरे॥
बस कुसँग में सुबास से न बसे।
नाक के मल भरे हुए पूरे॥

ताल में क्यों भरा न हो कीचड़।
पर वहीं है कमल-कली खिलती॥
नाक कब त रही न मलवाली।
है तुम्हीं से मगर महँक मिलती॥