पृष्ठ:चोखे चौपदे.djvu/२१६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
२०७
निराले नगीने

लग गये जिस के लगी ही लौ रहे।
वह लगन सच्ची, वहो दिखला सका॥
एक जिस से दो कलेजे हो सके।
प्यार वह, प्याई-कलेजा पा सका॥

डूब करके चाहतों के रग मे।
प्रोति-धारा में परायापन बहा॥
हित उसी मे घर हमे करते मिला।
प्यार-घर घरनी कलेजा ही रहा॥

हित-महॅक जिस की बहुत है मोहती।
जो रहा जनचित-भँवर को चावथल॥
पासका जिस से बड़ी छबि प्यार-सर।
है कलेजा बेटियों का वह कमल॥

जा रहा हे जगमगा हित-जोत से।
चोप कगूरा सका जिस से बिलस॥
प्यार का जिस पर मिला पानिप चढ़ा।
है कलेजा बेटियों का वह कलस॥