बादशाहने सभा सजाकर शाहजहां और बड़े बड़े अमौरीको प्याले दिये। यूसुफखांका मनसब तीन हजारो जात और पन्द्रहसौ सवारोंका करके उसको गोंडवानेकी फौजदारी पर भेजा। . राय विहांगदास।। दक्षिणके सूबेका दीवान बिहारीदास दरबार में आया। . ___बाईम गज पर गोकौं। . बादशाहने कुरीशा नामक पक्षीको वृक्ष पर बैठा देखकर बंदूक मारी। गोली वाईस गज पर लगी पक्षीको केवल कुछ छाती दिखती थी। • कमालपुर। ...... .. . २६ (अंगहन बदौ ६) शनिवारको बादशाह दो कोस चलकर कमालपुरमें उतरा।::.. .
- . . . . गौंडोंकी भेट .. ( . . .
· शाहजहांका नौकर रुस्तमखां बुरहानपुरसे गौण्डवानेके जमीं- दारों पर भेजा गया था। वह ११० हाथी और एक लाख बीस हजार रुपये लेकर दरबारमें उf भा... . .. . दांतवाली दो हापमा गोलायी। ::::: १ अाजर (अंगहन वदी १०) बुधवारको कोशमौरके ममाचार पत्रसे विदित हुआ कि एक रेशम वेचनेवालेके घरमें दो लड़कि जन्मी जिनके मुंह में दांत धे पौउसे कमर तक जुड़ी हुई थीं। परन्तु मिर हाथ और पांव दोनोके अलग अलग थे कुछ समय तक जीतो रहकर सर गई। . . . . . . . . ; गुरुवारको एक तालाब पर डेरे होकर प्यालोंको मजलिस जुड़ी। आदिलखांके वकीलोंको पाँचसौ तोलेको एक मुहर दौ गई । शुक्रवारको साढ़े चार कोम चलकर परंगने दकनामें डेरे लंग। शनिवारको भी इतनाही कूच होकर धारमें मुकाम हुआ । । धार। बादशाह लिखता है-"धार पुराने शहरोंसेसे है। सुप्रसिद्ध