सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:टोबा टेकसिंह.djvu/१७४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

प्रश्नवाचक दष्टि से देखा । 'वतानो यार उसे उर्दू फारसी या अरबी मे क्या कहगे करेक्टरलेस लेडीज एण्ड जेंटलमन वह इतनी छोटी, इतनी कमजोर और इतनी मासूम थी कि उस रात पाप म शामिल होकर या तो वह सारी उम्न पछताती रहती या उसे बिलकुल भूल जाती उन थोडे क्षणा के मानद की याद के सहारे जीन का सलीका उसको विलकुल न आता मुझे इसका दुख होता-अच्छा हुआ कि मम्मी न उसी समय मेरा हुक्का पानी बद कर दिया मैं अब अपनी वक्वास वद करता है। मने असल म एक बहुत लम्बा चौडा लेक्चर करने का इरादा क्यिा था लेकिन मुझम कुछ बोला नही जाता मैं एक पेग और पीना है।' उसने एक पेग और पिया। लेक्चर के बीच म सब चुप थे। उसके वाद भी चुप रहे । मम्मी न मालूम क्या सोच रही थी। गाजे और सुर्सी की तहा के नीचे झुरिया भी ऐसी दिखाई देती थी कि वे भी किमी गहरी चिता मे डूबी हुई हैं । बोलन के बाद चडढा जस साली सा हो गया। इधर उधर घूम रहा था, जैसे कोई चीज खान के लिए ऐसा कोना ढूढ रहा हो जा उसके मस्तिष्क म अच्छी तरह सुरक्षित रहे । मैंन उम एक बार पूछा, क्या बात है चडढा? उसन कहाहा लगाकर जवाब दिया 'कुछ नही बात यह है कि आज ह्विस्की मरे दिमाग के चूतडा पर जमाकर लात नहीं मार रही उसका कहरहा खोखला था। वनरतरे ने थलिमा को उठाकर मुझे अपने पास बिठा लिया और इधर-उधर की बातें परन वे बाट अपन बाप को प्रशसा शुम्द कर दी कि वह बडा गुनी प्रादमी था। ऐसा हारमोनियम बजाता था कि लोग अवाक रह जात थे। फिर उसने अपनी बीवी की खूबसूरती का जिन किया और बताया कि बचपन म ही उसके बाप ने यह लडकी चुनकर उसस व्याह दी थी। वगाली म्यूजिक डायरेक्टर सेन की बात चली तो उसने कहा, मिस्टर मण्टो, वह एक्दम हलक्ट आदमी था कहता था, मैं खान साहब अब्दुल क्रीम का चेला हू झूठ, बिलकुल झूठ वह तो वगाल के किसी भड्व का चेला था ।' पड़ी ने दो वजाए। चडढे ने विटी को धक्वा दर एक मार गिराया । मम्मी। 171