सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:दीवान-ए-ग़ालिब.djvu/११२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

करते हो मुझको मन'-ए-क़दम बोस किस लिये
क्या आसमान के भी बराबर नहीं हूँ मैं

ग़ालिब, वजीफ: ख़्वार हो, दो शाह को दु'आ
वह दिन गये कि कहते थे, नौकर नहीं हूँ मैं

११२


सब कहाँ, कुछ लालः-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी, कि पिन्हाँ हो गई
याद थीं, हम को भी रँगारँग बज़्म आराइयाँ
लेकिन अब नक़्श-ओ-निगार-ए-ताक़-ए-निसियाँ हो गई

थीं बनातुन्ना'श-ए-गर्दू, दिन को पर्दे में निहाँ
शब को उनके जी में क्या आई, कि 'अरियाँ हो गई

क़ैद में या'क़ूब ने ली, गो, न यूसुफ की ख़बर
लेकिन आँखें रौज़न-ए-दीवार-ए-ज़िन्दाँ हो गई

सब रक़ीबों से हों नाख़ुश, पर जनान-ए-मिस्र से
है ज़ुलैख़ा ख़ुश, कि महब-ए-माह-ए-कन्'आँ हो गई

जू-ए-खूँ आँखों से बहने दो, कि है शाम-ए-फ़िराक़
मैं यह समझूँगा, कि शम'अ दो फ़ुरोज़ा हो गईं