यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
९
चन्द तस्वीर-ए-बुताँ, चन्द हसीनों के ख़ुतूत
बा‘द मरने के मिरे घर से यह सामाँ निकला
१०
दो रँगियाँ यह ज़माने की जीते जी हैं सब
कि मुर्दोंं को न बदलते हुये कफ़न देखा
११
दम - ए - वापसीं बर सर-ए-राह है
‘अज़ीज़ो, अब अल्लाह् ही अल्लाह है
१२
है कहाँ, तमन्ना का दूसरा क़दम, यारब
हमने दश्त-ए-इम्काँ को, एक नक़्श-ए-पा पाया