तुलना
२४३
विहारीलाल कहते हैं कि "महावर के समान एड़ियों की स्वाभा-
विक लाली देखकर (जो नाइन ) महावर देने आई थी, वह
'बेपाय' हो गई"। नाइन ऐसा रक्त वर्ण देखकर और महावर-प्रयोग
की निष्प्रयोजनता सोचकर चकित रह गई। दोहे में 'नाइन' पद
अपनी ओर से मिलाना पड़ता है। छोटे-से दोहे में यदि विहारीलाल
पर न्यूनपद-दूषण का अभियोग न लगाया जाय, तो, हमारी राय
में, वह क्षम्य है । देवजी के वर्णन में भी नाइन प्राती है और
उसी प्रकार सौंदर्य-सुषमा देखकर चकित हो जाती है। दोहे में
'कोहर-सी एडीन' की लाली दिखलाई पड़ती है, तो सवैया में
"ईगुर-से अंग की सुखदायनि" है। दोहे में वह नाइन 'बे-पाय'
हो जाती है, तो सवैया में "कै रही ठौर ही ठाढ़ी ठगी-सी" दिख-
लाई पड़ती है। लेकिन देवजी उसे “पाँय ते सीस लौं, सीस ते
पायनि सुरूप की रासि" भी दिखलाते हैं एवं एक बात और भी
होती है । वह यह कि अपार सौंदर्य देखकर नाइन का चकित होना
नायिका भाँप लेती है और इसी कारण 'हँसै कर ठोढ़ी धरे ठकुरायनि'
भी छंद में स्थान पाता है। सौंदर्य-छटा देख सकने का सुयोग, अनु-
प्रास-चमत्कार, भाषा का स्वाभाविक प्रवाह और माधुर्य देखते हुए
देवजी का सवैया दोहे से उठता हुआ प्रतीत होता है।
(५) पिय के ध्यान गही-गही, रही वही है नारि ;
आप आप ही पारसी लखि रीझति रिझवारि ।
विहारी
राधिका कान्ह को ध्यान धरै, तब कान्ह कै राधिका के गुन गावै ;
त्यो अँसुवा बरसै, बरसाने को, पाती लिखै, लिखि राधे को ध्यावै।
राधे बै जाय घरीक में "देव", सु-प्रेम की पाती ले छाती लगावै ।
आपुने आप ही मै उरम, सुरभै बिरुमै, समुझै, समुझावै ।
पृष्ठ:देव और बिहारी.djvu/२३५
Jump to navigation
Jump to search
यह पृष्ठ शोधित नही है
