सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:देव और बिहारी.djvu/२४५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

भाषा २१३ के अर्थ समझने में आवश्यकता से अधिक परिश्रम तो नहीं करना पड़ता? उनमें लिष्टता की कालिमा तो नहीं लग गई है ? माधुर्य का मनोमोहक सौंदर्य दिखलाई पड़ता है या नहीं ? यदि ये गण देवजी की कविता में हैं, तो भाषा-विचार से देवजी का स्थान ऊँचा रहेगा । केवल शब्द-सुषमा को लक्ष्य में रखकर विहारी और देव के पद्य-पीयूष का आचमन कीजिए । हमें विश्वास है, देव का पीयूष ऑपको विशेष संतोष देगा।