पृष्ठ:परिवार, निजी सम्पत्ति और राज्य की उत्पत्ति.djvu/१११

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

जैसे-जैसे कबीला बढ़ता गया, हर एक गोत्र फिर दो या दो से अधिक गोत्रों में विभाजित होता गया। और अब इनमे से प्रत्येक एक अलग गोत्र हो जाता है, और पुराना गोत्र , जिसमे सभी संतति-गोत्र शामिल होते है, विरादरी के रूप मे जीवित रहता है। सेनेका कबीले मे, और इडियनों के दूसरे अधिकतर कबीलो मे एक विरादरी मे शामिल गोत्र आपस मे सगे भ्रातृ-गोत्न होते है, और दूसरी बिरादरी के गोन उनके रिश्ते के भ्रातृ- गोन समझे जाते है। हम ऊपर देख चुके है कि रक्त-सम्बद्धता की अमरीकी व्यवस्था मे इन नामो का बहुत यथार्थ और भावपूर्ण अर्थ होता है। शुरू में तो सेनेका कवीले का कोई व्यक्ति अपनी बिरादरी के भीतर विवाह नहीं कर सकता था, पर अब बहुत अरसे से यह प्रतिबंध नहीं रह गया है और वह केवल गोन तक ही सीमित है। सेनेका कबीले के लोगों मे परम्परा थी कि शुरू मे "भालू" और 'हिरन" नाम के दो गोत्र थे, जिनसे दूसरे गोन निकले थे। एक बार जब इस नयी प्रथा ने जड़ पकड़ ली तो आवश्यकता के अनुसार उसमें परिवर्तन कर दिया गया। सतुलन वनाये रखने के लिये कभी-कभी तो, दूसरी बिरादरियो के पूरे के पूरे गोत्र उन बिरादरियों में शामिल किये जाते थे जिनके गोत्न नष्ट हो गये थे। यही कारण है कि विभिन्न कबीलो की विरादरियों में हम एक ही नाम के अनेक गोत्रो को विभिन्न समूहो में सटित पाते है। इरोक्वा लोगो में विरादरी के काम कुछ हद तक सामाजिक और कुछ हद तक धार्मिक है। (१) गेंद का खेल खेलते समय एक विरादरी एक तरफ़ हो जाती है, दूसरी विरादरी दूसरी तरफ। हर एक अपने सबसे अच्छे खिलाड़ियो को मैदान में उतारती है। बिरादरी के बाकी सदस्य दर्शक होते है। ये दर्शक, जो अपनी-अपनी विरादरी के अनुसार समूहबद्ध होते है, अपने-अपने पक्ष की जीत के बारे मे एक दूसरे से शर्त लगाते है। (२) कबीले की परिषद् में प्रत्येक बिरादरी के साखेम और युद्ध-काल के नेता एकमाथ बैठते है । दो बिरादरियो के लोग एक दूसरे के आमने-सामने बैठते है, और प्रत्येक वक्ता हर एक बिरादरी के प्रतिनिधियों को दूसरी के प्रतिनिधियों से अलग मानकर सम्बोधित करता है। (३) यदि कबीले के अंदर कोई कल हो गया है, और मारनेवाला तथा मृत व्यक्ति एक बिरादरी के है, तो जिस गोन का सदस्य मारा गया है, वह अक्सर अपने.. ! 8110 ११३