यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
मौन थे सुनकर मेरा प्रश्न, "सदा यह बनी रहेगी भली।" कंटीला था गुलाब चैती, उठी चटचटा उसी की कली। उपा आभास चन्द्रिका मे, पवन परिमल-परिपूरित सङ्ग। बढ रही थी प्राची मे वह, बदलता था नभ का कुछ ढङ्ग।। कहा व्याकुल हो मैने भी, तुम्हारे कोमल कर से वही- चाहता पीना मै प्रियतम, नशा जिसका उतरे ही नहीं ॥ हृदय की बात नवीन कली- सदृश हम खोल कह चुके हाय फुरल मरिलका सदृश वह भी, चुप रहे जीवनधन मुसक्याय ॥ झरना ॥ २६३॥