पृष्ठ:प्रसाद वाङ्मय खंड 1.djvu/३९७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

ऐसा मधुवन उस दिन जब जीवन के पथ मे, छिन्न पात्र मे था भर आता- वह रस बरवस था न समाता, स्वय चकित सा समझ न पाता कहां छिपा था, उस दिन जब जीवन के पथ मे, मधु-मङ्गल की वर्षा होती, कांटो ने भी पहना मोती, जिसे बटोर रही थी रोती- आशा, समझ मिला अपना धन । प्रसाद वाङ्गमय ।।३४४॥