यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
इडा चक्ति, श्रद्धा आ बैठी वह थी मनु को सहलाती, अनुलेपन सा मधुर स्पश था व्यथा भला क्यो रह जाती? उस मूच्छित नीरवता मे कुछ हलके से स्पन्दन आये, आँखें सुलो चार कोनो म चार विन्दु आवर छाये। उघर कुमार देयता ऊंचे मन्दिर, मडप, येदी को, यह सब क्या है नया मनोहर पैसे ये हाते जी पो? मां ने पहा बरे आ तू भी देय पिता हैं पटे हुए, 'पिता ! भा गया ' यह कहते उउ रोएं गहे निपद ॥६२५॥