यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
ग्ली, दिव्य तुम्हारी अमर अमिट छवि लगी मेलने रंग नवल हेम ऐसा सी मेर हृदय शिवप पर सिंची भली। प्रतिमा, अरुणाचल मन मदिर यी वह मुग्ध माधरी नव लगी सिमाने स्नेह-मयो मी सुन्दरता यी मृदु महिमा । उस दिन तो हम जान सके थे सुदर विसको हैं कहते ! तब पहचान सके, क्सिके हित प्राणी यह दुख सुख सहते । जीवन कहता यौवन से कुछ देखा तू ने मतवाले' यौवन कहता 'सांस लिये चल कुछ अपना सम्बल पाले!' प्रसाद वाङ्गमय ॥६३२॥