यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
(४१)
नहीं गिरेगा। इस पारे के न गिरने का यह कारण है कि वायु का भार वर्तन के पारे पर है, इसलिये नली
चित्र सं॰ २३
का पारा नीचे गिरने से रुकता है। वायु का जितना अधिक दबाव बर्तन के पारे पर होगा उतना ही नली का पारा ऊपर को चढ़ेगा। वायु का जितना कम दबाव बर्तन के पारे पर होगा उतना ही नली का पारा नीचे को उतरेगा। बस, तुम्हारा बैरोमीटर बिल्कुल तैयार है।
यदि तुम इस बैरोमीटर को लेकर किसी ऊंचे पहाड़ पर चढ़ो, तो ज्यों २ तुम ऊपर को जाओगे त्यों २ पारा तुमको नली में उतरता हुआ दिखलाई देगा और