सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/५०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
(४२)

ज्यों २ तुम नीचे उतरोगे त्यों २ पारा तुमको नली में चढ़ता हुआ दिखलाई देगा।

यदि नली का पारा तुमको चढ़ा हुआ दिखलाई दे तो समझ लो कि 'वायुभार' बढ़ गया है। यदि पारा नली में गिरा हुआ दिखलाई दे तो समझ लो कि 'वायु-भार' कम हो गया है।

प्रतिदिन 'वायुभार' घटता बढ़ता रहता है। परन्तु ऐसा धीरे २ होता है। पारे का एक साथ चढ़ना या उतरना अच्छी ऋतु नहीं बतलाता है। यदि पारा बहुत जल्द गिर जावे तो समझ लो कि आँधी आवेगी।