पृष्ठ:बिहारी-रत्नाकर.djvu/३१२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२६९
बिहारी-रत्नाकर

________________

५६ विहारी-रत्नाकर बहकिने इहिँ बहिनापुली, जब तब, वीर, बिनासु । बचै न बड़ी सबील हूँ चील-धसुवा मासु ॥ ६५४ ।।। सबील-यह शब्द अरबी भाषा का है । इसका अर्थ रीति, पंथ इत्यादि है । यहाँ इसका अर्थ उपाय समझना चाहिए । ( अवतरण )--नायिका की चतुर पड़ोसिन ने उससे बहनापा जोड़ लिया है, और इस नाते से नायक को अपने घर बुलाती है । नायिका की चतुर सखी उसको सचेत करने के निमित्त कहती है ( अर्थ )-[ तू ] इस बहनापे से यहक मत, हे बीर ! [ इसमें ] जब तब ( कभी में कभी ) विनाश ( तेरे हित का नाश ) [ धरा ] है, [ क्योंकि ] बड़ी सबील ( उपाय ) से भी चील के घोंसले में मांस नहीं बचता ।। लहि रति-सुख लगियै हियँ लखी लजौह नीठि। खुमति न, मो मन बाध रही है अधखुली डीठि॥ ६५५ ॥ ( अवतरण )-- नायिका की रत्यंत-समय की मोहिनी चेष्टा का स्मरण कर के नायक उसकी सखी से कहता हुआ फिर मिलने की अभिलाषा व्यंजित करता है । अर्थ )--[ उसने ] रति-सुख ले कर [ मेरे ] हृदय में लगी ही हुई [ जो मुझे ] लजाही [ रीति से ] नीठि ( किसी न किसी प्रकार, अर्थात् यद्यपि लजा से उसकी आँखें सामने नहीं होती थीं, तथापि उनको बरबस कुछ सामने कर के ) देखा, [ सो उसकी ] वही अधखुली दृष्टि मेरे मन में [ऐसी ] बंध रही है (मन को ऐसा जकड़े हुए है ) [ कि ] खुलती नहीं ( मन को अवकाश नहीं मिलने देती ) ॥ । | - ** --- कियौ सयानी सखिनु सौं, नेहिं सयानु यह, भूल । दुरे दुराई फूले लौं क्यों पिय-आगम-फूल ॥ ६५६ ।। ( अवतरण )-परकीया आगतपतिका नायिका ने अपने मित्र का आगमन सखियाँ से छिपा रक्खा है । पर उसकी प्रफुल्लता से लक्षित कर के कोई सखी कहती है | ( अर्थ )-[ तूने] सयानी ( चतुर ) सखियों से [ जा सयान अर्थात् मित्र को आगमन छिपाने का चातुर्य ] किया, यह सयान नहीं, भूल है। [ भला] प्रीतम के आगमन की प्रफुल्लता [ सुगंधित ] फूल की भाँति छिपाई ( छिपाने से ) कैसे छिप सकती है। अयौ मीतु बिदेस हैं काहू कथा पुकारि।। सुनि हुलसी, बिहँस हँस दोऊ दुहुनु निहारि ।। ६५७ ।। १. निबहि इहि नषु अली (३), नबहि इहि नघु अली ( ५ ) । २. दिन ( ३, ५) । ३. मित्र ( २ ) । ४. कहति ( ३ ), करत ( ५ ) | ५० बिघसी ( २ ) ।