पृष्ठ:भारतवर्ष का इतिहास भाग 1.djvu/१३८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

चौथा खण्ड भारतका ऐतिहासिक काल । पहला परिच्छेद। महात्मा बुद्धके जन्मके पूर्वका इतिहास । भारतवर्षका ऐतिहासिक काल ईसाके जन्मके सात सौ चर्प पहले आरम्म होता है। उसी कालके इतिहासमें (वरन पदाचित् उसके पहले भी) हिन्दुओंके सात पवित्र नगर गिने जाते थे अर्थात् (१) काशी, (२) हरिद्वार जिसका दूसरा नाम मायापुरी है, (३) काजी जिसका दूसरा नाम काजीवरम् है (४) अयोध्या, (५) द्वारावती- अर्थात् द्वारका, (६) मथुरा, (७) रज्जैन, जिसका दूसारा नाम 'अवन्तिकापुरो' है। महात्मा बुद्धके जन्मके निकट भारतवर्षका राजनीतिक मान-चित्र । तत्कालीन राज्य। महात्मा बुद्धके जन्मके कुछ काल पूर्व अथवा उसके समीप भारतवर्ष के राजनीतिक मसन-चित्रमें कई निरङ्कुश राज्य थे और कई प्रजातन्त्र । उस