यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२१
धनंजय-विजय
देखने ही से वृक्षों को जलाते हुए, ये कैसे-कैसे डरावने साँप निकले चले आते हैं।
टेढ़े जिंमि खल-चित्त भयानक रहत सदाई॥
बमत बदन विष निंदक सो मुख कारिख लाए।
इंद्र-क्या खांडव वन का बैर लेने आते हैं?
विद्या -आप शोच क्यों करते हैं; देखिए, अर्जुन ने गारुड़ास्त्रर छोड़ा है।
झपटि दपटि गहि अहिन टूक करि नास मिलावत॥
बादर से उड़ि खींचि खींचि दोउ पंख हिलावत।
इंद्र-(हर्ष से) हाँ तब।
प्रति०-देखिए, यह दुर्योधन के वाक्य से पीड़ित होकर द्रोणाचार्य ने आपके पुत्र पर वारणास्त्र छोड़ा है।
विद्या०-(देखकर) वैनायक-अस्त्र चल चुका, देखिए--
निज मद सो सींचत धरनि, गरजि चिकारहिं जोर॥
सँड़ फिरावत सीकरन धावत भरे उमंग।
इंद्र-तब, तब।