सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:भारतेंदु नाटकावली.djvu/३३९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२२७
श्रीचंद्रावली

में भरी हैं उनके निकले बिना जी तिलमिलाता है। ऐसे बादलो को देखकर कौन लाज की चद्दर रख सकती है और कैसे पतिव्रत पाल सकती है!

माधुरी---विशेष कर वह जो आप कामिनी हो। ( हॅसती है )

कामिनी---चल तुझे हंसने ही की पड़ी है। देख, भूमि चारों ओर हरी-हरी हो रही है। नदी-नाले बावली-तालाब सब भर गए। पच्छी लोग पर समेटे पत्तों की आड़ में चुपचाप सकपके से होकर बैठे हैं। बीरबहूटी और जुगुनूँ पारी-पारी रात और दिन को इधर-उधर बहुत दिखाई पड़ते हैं। नदियों के करारे धमाधम टूटकर गिरते हैं। सर्प निकल-निकल अशरण से इधर-उधर भागे फिरते हैं। मार्ग बंद हो रहे हैं। परदेसी जो जिस नगर में हैं वहीं पड़े-पड़े पछता रहे हैं, आगे बढ़ नहीं सकते। वियोगियों को तो मानो छोटा प्रलय-काल ही आया है।

माधुरी---छोटा क्यों बड़ा प्रलयकाल आया है। पानी चारों ओर से उमड़ ही रहा है। लाज के बड़े-बड़े जहाज गारद हो चुके, भया फिर वियोगियों के हिसाब तो संसार डूबा ही है, तो प्रलय ही ठहरा।

कामिनी---पर तुझको तो बटेकृष्ण का अवलंब है न, फिर तुझे क्या, भांडीर घट के पास उस दिन खड़ी बात कर ही रही थी, गए हम---