यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
तीसवाँ अध्याय नेपाल युद्ध लॉर्ड हेस्टिंग्स के शासन काल का पहला राजनैतिक काम नेपाल युद्ध था। पिछले अध्यायों में कहा जा भारत में अंगरेज़ी रजा चुका है कि अंगरेजों की उन दिनों एक मुख्य उपनिवेशों की अभिलाषा यह थी कि भारतवर्ष के अन्दर ठीक उसी प्रकार अंगरेजों की बस्तियाँ श्राबाद की जायें जिस प्रकार ऑस्ट्रेलिया, अफरीका, अमरीका श्रादि देशों में की जा चुकी थीं। इस तरह के अंगरेजो उपनिवेशों के लिए भारत के अन्दर सब से अधिक उपयोगी स्थान हिमालय की रमणीक घाटियाँ थीं। इसलिए देहरादून, कुमायूँ और गढ़वाल के इलाकों योजना