हेस्टिग्स के अन्य कृत्य ६५४ प्रकार हाथरस और मुरसान की जाट रियासते कम्पनी के इलाके में मिला ली गई। नेपाल युद्ध के खर्च के लिए ढाई करोड़ रुपये नकद अवध के . नवाब से लिए गए थे। उस ढाई करोड़ के बदले अवध और दिल्ली में नवाब को कुछ देना भी श्रावश्यक था। जो इलाका नेपाल से लिया गया उसका एक टकडा हेस्टिंग्स ने इन ढाई करोड़ के बदले में नवाब ग़ाज़ीउद्दीन हैदर की भेंट कर दिया। इस टुकड़े के विषय में लिखा है कि वह इतना बञ्जर था कि यदि नवाब गाजीउद्दीन केवल एक करोड़ रुपये से ईस्ट इण्डिया कम्पनी के हिस्से खरीद लेता तो जो श्रामदनी उसे इन हिस्सों से होने लगती उसका छठा हिस्सा भी इस नए नेपाली इलाके से प्राप्त न हो सकता था ।* मार्किस प्रॉफ़ हेस्टिंग्स अवध के नवाब को और भी बढ़ाना चाहता था। इसका एक मात्र कारण यह था कि अंगरेज़ उस समय दिल्ली सम्राट के रहे सहे प्रभाव को अन्त कर देने के लिए उत्सुक थे। अवध का नवाब दिल्ली सम्राट का एक सूबेदार और मुग़ल दरबार का वज़ोर था । हेस्टिंग्स ने अकबर सन् १८१६ में लखनऊ में एक दरबार करवा कर नवाब गाजीउद्दीन हैदर को बाज़ान्ता 'बादशाह' का खिताब दिया। इसका मतलब यह था कि अवध का नवाब अब से दिल्ली सम्राट के अधीन नहीं रहा। किन्तु इसका यह अर्थ कभी न था कि नवाब को अपनी स्वाधीनता • Dacontee an Excelsas etc by Mayor Bird
पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज (दूसरी जिल्द).djvu/५५५
दिखावट