यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
९६१
हेस्टिग्स के अन्य कृत्य
हेस्टिग्स के अन्य कृत्य ६६१ "हमारा यह स्वीकार कर लेना कि दिल्ली का बादशाह हमारा न्याय्य अधिराज है, एक ऐसे अस्तित्व को कायम रखना है कि जिसके झण्डे के नीचे कभी भी चारों ओर से मुसलमान मा पाकर जमा हो सकते हैं। ऐसा करना खतरनाक है।" निस्सन्देह हेस्टिंग्स का 'खतरा' सच्चा था। इसके केवल ४२ वर्ष के बाद ही न केवल मुसलमानों, बल्कि भारत के हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों ने दिल्ली सम्राट के झण्डे के नीचे जमा होकर एक बार भारतीय ब्रिटिश साम्राज्य के अस्तित्व को ख़तरे में डाल दिया। --- -- -- -- - --- - • “It is dangerous to upbold for the Musalmans a rallying point, sanctioned by our own acknowledgment that a just title to supremacy exists in the King of Delhi "-Private Journal of the Marquess of Hastings, 22nd January, 1815