पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज (दूसरी जिल्द).djvu/५५८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

बत्तीसवाँ अध्याय तीसरा मराठा युद्ध नेपाल युद्ध के समाप्त होते ही लॉर्ड हेस्टिंग्स की साम्राज्य पिपासा और अधिक बढ़ गई। हेस्टिंग्स ने ६ ग्स की नीति फ़रवरी सन् १८१४ के निजी रोज़नामचे में अपनी उस समय की नीति को इस प्रकार बयान किया है :- ___ "हमारा उद्देश यह होना चाहिए कि यदि जाहिरा तौर पर नहीं, तो कम से कम व्यवहार में अंगरेज़ सरकार को इस देश का अधिराज बना दिया जाय । देश की बाकी रियासतें यदि कहने के लिए न भी सही तो भी वास्तव में हमारी सत्ता के अधीन हमारे सामन्तों की तरह रहनी चाहिएँ;xxx एक तो उन सब का यह कर्तग्य होना चाहिए कि जिस समय उन्हें पुलाया जाय वे अपनी सब सेनाओं सहित अंगरेज़ सरकार की मदद करें। दूसरे जब कभी उन रियासतों में कोई पापसी झगडे हों, वे