हैदरअली के गवरनर को लिखा कि जिस तरीके से अपने सन्धि की है उससे- ____ "आपने हिन्दोस्तान में रहने वाले लोगों के लिए यह समझने की बुनियाद डाल दी है कि वे जब उनका जी चाहे बेखटके कम्पनी की हतक कर सकते हैं।" दोनो सन्धि पत्रों पर कम्पनी की मोहरें लग चुकी थीं, किन्तु इसके बाद से ही अंगरेजों ने सन्धि को तोड़ने के मौके ढूंढने शुरू कर दिए। थोड़े दिनों बाद मराठों ने चौथी बार मैसूर पर हमला किया। हैदर ने सन्धि की शर्तों के अनुसार अंगरेजो ले र मदद चाही । ऐन मौके पर मद्रास कौन्सिल ने पर हमला और अंगरेजों का सन्धि मदद देने से इनकार कर दिशा । मजबूर होकर को तोड़ना हैदर ने कुछ धन और अपना कुछ इलाका ____ मराठों को देकर उनसे पीछा छुड़ाया। किन्तु अंगरेजों की नीयत का उसे पता चल गया। इसके बाद हैदर ने कुर्ग के राजा को, जो पहले मैसूर का बाजगुज़ार रह चुका था और अब बागी हो गया था, युद्ध द्वारा फिर से अपने अधीन किया। ____ हैदर को अपना जो इलाका मराठों को देना पड़ गया था वह उसकी नज़रों में खटक रहा था। वह पूना दरवार की अवस्था की पूरी खबर रखता था। जब उसे पेशवा नारायनराव की हत्या और राघोबा और अंगरेजों की साजिश की खबर मिली तो उसने इस २२
पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज - पहली जिल्द.djvu/६१५
दिखावट