सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:भूगोल.djvu/१७१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१७० ईस्टर्न स्टेट्स एजेंसी कूचबिहार यह राज्य उत्तरी बंगाल में स्थित है । बंगाल में और भागों की तरह कूचबिहार राज्य यह जलपाई गुड़ी, ग्वालपाड़ा और रंगपुर जिलों से की जलवायु भी उष्णार्द्र है । धान, तम्बाकू, जूट घिरा हुआ है । इसका क्षेत्रफल १३१८ वर्गमोल, और (पाट )और तिलहन यहाँ की प्रधान उपज है। यह जन-संख्या ६ लाख है इसकी आमदनी २७ लाख रु० राज्य ६,७७,००० रु० ब्रिटिश सरकार को कर देता है। है । कूच बिहार नगर कूचबिहार स्टेटरेलवे का एक १७७३ ई. में इस राज्य और ईस्ट इंडिया कम्पनी प्रधान स्टेशन है । यह रेलवे ईस्टर्न बंगाल रेलवे लाइन (ब्रिटिश सरकार ) से सन्धि हुई । यहाँ के राजा को से मिली हुई है। १३ तोपों को सलामी दी जाती है ।

त्रिपुरा यह राज्य बंगाल में टिपरा जिले के पूर्व में स्थित संख्या ४ लाख है। इस राज्य की आमदनी २१ लाख है। यह एक पहाड़ी राज्य है और घने जंगलों से घिरा है। यहाँ के महाराजा की जागीर टिपरा, लेआखली हुआ है । इसका क्षेत्रफल ४,११६ वर्गमील और जन और रंगपुर में स्थित है।

मयूरभंज उड़ीसा का एक बहुत पुराना राज्य है । इस राज्य लोहा लिया। जब १७६१ ई० में अंग्रेजों ने मिदनापुर में बहुत पुराने समय के भग्नावशेष मिले हैं। पुराने जिला लिया तब से यहां के राजा ने उनसे मित्रता समय में भंज राज्य का विस्तार कहीं अधिक था। कर ली। १८२९ ई० में इस राज्य और ईस्ट इंडिया खिनिंगकोहा (आधुनिक खिचिंग ) उनकी राजधानी कम्पनी के बीच में सन्धि हो गई । क्योंझर राज्य में थो। मुगल बादशाहों ने भी इस राज्य को मान लिया इसी राजवंश के राजा राज्य करते हैं। था। यहां के राजाओं ने मरहठों के साथ कई बार बस्तर यह राज्य मध्य प्रान्त के दक्षिणी पूर्वी कोने पर ब्रिटिश सरकार को कर देता है । इस राज्य स्थित है। इसका क्षेत्रफल १३, ६२ वर्गमील और ११,००० वर्गमील भूमि बन ढकी हुई है। बहुत जन-संख्या ५,२५,००० है। इस राज्य की आमदनी थोड़े भाग में खेती होती है । इस राज्य की राजधानी ११ लाख रु० है । पहाड़ और जंगलों से घिरा होने जगदलपुर है । यह नगर इन्द्रावती नदी के किनारे है। के कारण यह राज्य मुसलमानों के आक्रमण से प्रायः यह नगर रायपुर से १८४ मील दूर है। यहाँ तक सुरक्षित रहा । नागपुर के भोंसले महाराज के यहाँ से मोटर की सड़क आती है। कुछ कर वसूल किया। वही कर आजकल यह राज्य