सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:मतिराम-ग्रंथावली.djvu/१७४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१७०
मतिराम-ग्रंथावली

चाहते हैं कि मतिरामजी के दोहे में आगतपतिका नायिका एवं रूपक-अलंकार का संपूर्ण निर्वाह हुआ है।

(२) बेचारे नेत्रों के भाग्य में सुख का अभाव ही समझ पड़ता है। जब प्रियतम से साक्षात् होता है, तब लज्जा एवं आनंदाश्रु प्रवाह के कारण उनके दर्शन सम्यक् नहीं हो पाते, और वियोग में तो सदा रोना ही रोना रहता है। इस भाव को बिहारीलाल ने अपने दोहे में यो अभिव्यक्त किया है—

"इन दुखिया अँखियान को सुख सिरजोई नाहिं;
देखे बनै न देखते, बिन देखे अकुलाहिं।"

मतिरामजी इसी भाव को यों दर्शित करते हैं—

"बिन देखे दुख के चलहिं, देखे सुख के जाहिं;
कहहु लाल, इन दृगन के अँसुवा क्यों ठहराहिं?"

दोनो में किसका भाव उत्कृष्ट है, इसका भार हम फिर सहृदय पाठकों की रुचि पर छोड़ते हैं।

(३) प्रौढ़ाधीरा नायिका नायक को अपराधी पाकर भी अपने क्रोध को प्रकट नहीं कर रही है, परंतु उसकी रति-संबंधिनी उदासीनता से नायक को उसका मान अवगत हो जाता है। इसी दशा का चित्र कविवर बिहारीलाल यों खींचते हैं—

"चितवनि रूखे दृगन की, हाँसी बिन मुसकानि;
मान जनायो मानिनी, जानि लियो पिय जानि!"

इस भाव को मतिरामजी ने 'रसराज' की एक घनाक्षरी में बड़े ही अच्छे ढंग से दिखलाया है। घनाक्षरी का अंतिम पद यह है—

"कहा चतुराई ठानियत प्रानप्यारी, तेरो
मान जानियत रूखी मुख-मुसकानि सों।"

घनाक्षरी के अतिरिक्त एक अन्य दोहे में इस भाव को मतिरामजी ने और भी मार्मिकता से व्यक्त किया है—