पृष्ठ:मध्य हिंदी-व्याकरण.djvu/१२०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

पुरुष-स्त्री . (११५ ) राजा-रानी पिता-माता मर्द, आदमी-औरत .. ससुर-सास वर-कन्या भाई बहिन बैल--गाय नर-मादा साहब--मेम (अंगरेज़ी) २३८-एक-लिंग प्राणिवाचक शब्दों में पुरुष वा स्त्री जाति का भेद करने के लिए उनके पूर्व "पुरुष" और "स्त्री तथा मनुष्येतर प्राणिवाचक शब्दों के पहले क्रमश: "नर" और "मादा" (उर्दू) लगाते हैं; जैसे, पुरुष-छात्र, स्त्री-छात्र, नर- चील, मादा-चील, नर-भेड़िया, मादा-भेड़िया। "मादा" शब्द को कोई कोई भ्रम से "मादी” बोलते हैं। दूसरा अध्याय ... .. वचन २३६-संज्ञा और दूसरे विकारी शब्दों के जिस रूप से ___संज्ञा का बोध होता है, उसे वचन कहते हैं। हिंदी में दो वचन होते हैं-(१) एकवचन और (२) बहुवचन। ... २४०-संज्ञा के जिस रूप से एक वस्तु का बोध होता है, उसे एकवचन कहते हैं; जैसे, · लड़का, कपड़ा, टोपी, ग. रूप।