पृष्ठ:मरी-खाली की हाय.djvu/७८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

ज़ार की अन्त्येष्टि * (2.00 आज लगभग ४० वर्ष से एशिया और योरोप में नवीन संघर्ष चल रहा है। इससे प्रथम एशिया भक्ष्य और योरोप भक्षक था । जिस समय भारत को अप्रेजों ने पादाक्रांत किया, उस समय एशिया के सभी मुस्लिम देश अरब, तुर्किस्तान, ईरान, अफगानि- स्तान आदि जो दक्षिण पश्चिम में फैले हुए हैं, निर्बल और अराजक थे। पूर्व की ओर के बौद्ध राष्ट्र-चीन, जापान, स्याम श्रादि प्रसुप्तावस्था में थे । दक्षिण की ओर के छोटे २ देश और द्वीप फ्रांसीसी, डच और स्पेनिश लोगों ने हड़प लिये थे। उत्तर में उजाड़ साइबेरिया देश था, जो रूम का काला पानी था । ऐसी परिस्थिति में अंग्रेजों ने अपने साम्राज्य के कांजी- हाउस में भारत रूपी दुधार गाय को बांध कर मजे में दूध

  • यह कहानी सन् १६१७ के लगभग रूस की क्रान्ति पर.

लिखी गई थी।