अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ समाचार-पत्र-संचालक विलियम हार्ट अमेरिका अख़बारों का घर है। मबसे अधिक अखवार वहीं निकलते हैं। वहाँ अखबा गें का प्रभाव भी बहुत बढ़ा-चढ़ा है। अख़बार ही प्रजा के सच्चे नेता समझे जाते है। इस समय अमेरिका मे जितने अखबार वाले है उन सबके शिरोमणि, सबसे अधिक धनवान्, प्रभावगाली, योग्य और कार्यकुशल विलियम हास्टं है। किसी-किसी का कथन है कि केवल अमेरिका ही नहीं, किन्तु मारे सपार मे ऐमा चलता-पुर्जा समाचार-पत्र-संचालक दुमगन होगा। जन्म और शिक्षा हार्ट साहब का जन्म 1864 ईसवी मे केलीफ़ोरनिया की राजधानी मानफ्रांसिस्को नगर मे हुआ था। आपके पिता सिनेटर हार्ट केलीफ़ोरनिया के प्रसिद्ध करोडपति थे। वे कई बानो के मालिक थे। खाने खुदवाकर खनिज पदार्थ निकालना और उनका व्यापार करना ही उनका पेशा या। इसी की बदौलत वे इतने सम्पत्तिशाली हुए थे। शैशवावस्था के व्यतीत होने पर उन्होंने अपने पुत्र हार्ट को हारवर्ड-विश्व- विद्यालय भेज दिया। वही बालक हार्ट की शिक्षा प्रारम्भ हुई। कई साल तक पढ़ने के बाद आप बिना कोई पदवी प्राप्त किये वहाँ से लौट आये और गर में रहने लगे। . युवावस्था अब आपका समय व्यर्थ गप्पाष्टक और थियेटरबाजी में नष्ट होने लगा। इसी समय थियेटर में तमाशा करने वाली एक परम सुन्दरी पर आप आसक्त हो गये । आपने उसके साथ विवाह करना चाहा । पर आपके कुटुम्बियों ने इसे अनुचित समझकर इस विवाह को न होने दिया। इस पर हार्ट साहब ने प्रसिद्ध अंगरेजी कवि बाइरन के चरित्र का अनुकरण किया। कई वर्ष वाद एक अन्य स्त्री के साथ विवाह होने पर आपकी यह आवारागर्दी जाती रही, अथवा यों कहिए कि आपकी काया पलट गई। अख़बारी दुनिया में प्रवेश आवारागर्दी के जमाने में एक दिन आपकी इच्छा हुई कि हम भी कोई समाचार- पत्र निकालें। इस इच्छा को कार्य में परिणत करने के लिए आपने अपने पिता से सहायता मांगी। सुनते ही वृद्ध पिता को बड़ा आश्चर्य हुआ। उन्होंने इस काम में धन नष्ट करना उचित न समझा; इसलिए अपने पुत्र.से इस इच्छा को त्याग देने को कहो। पर हार्ट ने न माना । जैसे-तैसे,पिता ने सहायता देना स्वीकार किया.। आप मानफ्रांसिस्को
पृष्ठ:महावीरप्रसाद द्विवेदी रचनावली खंड 4.djvu/२८३
दिखावट