पृष्ठ:मानसरोवर भाग 4.djvu/१०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
प्रेरणा

विचार में अभी हमारे देश में योग्य शिक्षकों का अभाव है। अशिक्षित और अल्पवेतन पानेवाले अध्यापकों से आप यह आशा नहीं रख सकते कि वह कोई ऊँचा श्रादर्श अपने सामने रख सके। अधिक से अधिक इतना ही होगा कि चार पाँच वर्ष में वालक को अक्षर-ज्ञान हो जायगा। मैं इसे पर्वत खोदकर चुहिया निकालने के तुल्य समझता हूँ। वयस प्राप्त हो जाने पर यह मसला एक महीने में आसानी से तय किया जा सकता है। मैं अनुभव से कह सकता हूँ कि युवावस्था मे हम जितना ज्ञान एक महीने में प्राप्त कर सकते हैं, उतना वाल्यावस्था में तीन साल में भी नहीं कर सकते, फिर खामख्वाह बच्चों को मदरसे मे कैद करने से क्या लाभ । मदरसे के बाहर रहकर उसे स्वच्छ वायु तो मिलती, प्राकृतिक अनुभव तो होते। पाठशाला में बद करके तो श्राप उसके मानसिक और शारीरिक दोनों विधानो की जड़ काट देते हैं; इसलिए जब प्रातीय व्यवस्थापक सभा में अनिवार्य शिक्षा का प्रस्ताव पेश हुआ, तो मेरी प्रेरणा से मिनिस्टर साहब ने उसका विरोध किया। नतीजा यह हुआ कि प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया। फिर क्या था। मिनिस्टर साहब की और मेरी वह ले दे शुरू हुई कि कुछ न पूछिए। व्यक्तिगत आक्षेप किये जाने लगे। मैं ग़रीब की बीवी था, मुझे ही सबकी भाभी बनना पड़ा। मुझे देशद्रोही, उन्नति का शत्रु और नौकरशाही का गुलाम कहा गया। मेरे कालेज मे ज़रा-सी भी कोई बात होती तो कौसिल मे मुझपर वर्षा होने लगती। मैंने एक चपरासी को पृथक् किया। सारी कौंसिल पजे झाड़कर मेरे पीछे पड गई। आख़िर मिनिस्टर को मजबूर होकर उस चपरासी को वहाल करना पड़ा। यह अपमान मेरे लिए असह्य था। शायद कोई भी इसे सहन न कर सकता। मिनिस्टर साहब से मुझे शिकायत नहीं। वह मजबूर थे। हां, इस वातावरण में काम करना मेरे लिए दुस्साध्य हो गया। मुझे अपने कालेज के श्रातरिक संगठन का भी अधिकार नहीं। अमुक क्यों नहीं परीक्षा में भेजा गया, अमुक के बदले अमुक को क्यों नहीं छात्रवृत्ति दी गई, अमुक अध्यापक को अमुक कक्षा क्यों नहीं दी जाती, इस तरह के सारहीन श्राक्षेपो ने मेरा नाक में दम कर दिया था। इस नई चोट ने कमर तोड़ दी। मैंने इस्तीफा दे दिया।