यह पृष्ठ शोधित नही है
२७२
मानसरोवर
ये ही घटनाएँ हैं, जिनसे जातीय-इतिहास प्रकाश और महत्व को प्राप्त
होता है।
पोलिटिकल रेजीडेंट ने गवर्नमेंट को रिपोर्ट की । इस बात की शका थी
कि गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया और नेपाल के बीच कुछ खिंचाव हो जाय , किन्तु
गवर्नमेंट को राणा जगबहादुर पर पूर्ण विश्वास था। और नब नैपाल की
राजसमा ने विश्वास और सन्तोष दिलाया कि महारानी चन्द्रकुँवरि को किसी
शत्रुभाव का अवसर न दिया जायगा, तो भारत सरकार को सन्तोष हो गया ।
इस घटना को भारतीय इतिहास की अँधेरी रात में 'जुगुनू की चमक' कहना
चाहिए।