सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:मानसरोवर भाग 6.djvu/३९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

४६ मानसरोवर शीतला देवी पलंग पर पड़ी करवटें बदल रही थीं और उसकी ननद सारन्धा फर्श पर बैठी हुई मधुर स्वर से गाती थी- बिनु रघुबीर कटत नहिं रैन । शीतला ने कहा-जी न जलाओ। क्या तुम्हें भी नींद नहीं पाती। सारन्धा-तुम्हें लोरी सुना रही हूँ। शीतला-मेरी आँखों से तो नींद लोप हो गई । सारन्धा-किसी को ढूँढ़ने गयी होगी। इतने में द्वार खुला और एक गठे हुए बदन के रूपवान् पुरुष ने भीतर प्रवेश किया। यह अनिरुद्ध था। उसके कपड़े भीगे हुए थे, और बदन पर कोई हथियार न था। शीतला चारपाई से उतर कर जमीन पर बैठ गयी । सारन्धा ने पूछा-भैया, यह कपड़े भीगे क्यों हैं ! अनिरुद्ध-नदी तैरकर आया हूँ। सारन्धा-हथियार क्या हुए। अनिरुद्ध-छिन गये। सारन्धा-और साथ के आदमी ! अनिरुद्ध-सबने वीर-गति पायी । शीतला ने दबी जबान से कहा, ईश्वर ने ही कुशल किया , मगर सारन्धा के तीवरों पर बल पड़ गये और मुख मण्डल गर्व से सतेज हो गया। दोली. मैया, तुमने कुल की मर्यादा खो दी । ऐसा कभी न हुआ था। सारन्धा माई पर जान देती थी। उसके मुँह से यह धिक्कार सुनकर अनिरुद्ध लजा और खेद से विकल हो गया। वह वीरामि, जिसे क्षण भर के लिए अनुराग ने दबा लिया था, फिर ज्वलन्त हो गयी। वह उलटे पाँव लौटा और यह कहकर बाहर चला गया कि "सारन्धा, तुमने मुझे सदैव के लिए सचेत कर दिया। यह बात मुझे कभी न भूलेगी।" अँधेरी रात थी । आकाश-मण्डल में तारों का प्रकाश बहुत धुंधला था। अनिरुद्ध किले से बाहर निकला। पल भर में नदी के उस पार जा पहुँचा और फिर अन्धकार में लुप्त हो गया । शीतला उसके पीछे-पीछे किले की दीवारों तक -