पृष्ठ:मुद्राराक्षस.djvu/१२३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

५२ मुद्राराक्षस नाह और भी 'भारंभ पहिले सोच रखना वेश की करि लावहीं। इक बात मैं गर्मित बहुत फल गूढ़ भेद दिखावहीं ॥ कारन अकारन सोच फैली क्रियन को सकुचावहीं। जे करहिं नाटक बहुत दुख हम सरिस तेऊ पावहीं ॥ और भी वह दुष्ट ब्राह्मण चाणक्य- दौवारिक-(प्रवेश कर)जय जय। राक्षस-किसी भाँति मिलाया या पकड़ा जा सकता है। दौवारिक-अमात्य- राक्षस-(बाँए नेत्र के फड़कने का अपशकुन देखकर १ की आप) 'ब्राह्मण चाणक्य जय जय' और 'पकड़ा जा सब है अमात्य' यह उलटी बात हुई और उसी समय असगुन हुआ। तो भी क्या हुआ ? उद्यम नहीं छोड़ेगे (प्रकाश) भ क्या कहता है। दौवारिक-अमात्य ! पटने से करभक आया है सो आपसे मिक्ष चाहता है। राक्षस-अभी लाओ। 'दौवारिक-जो आज्ञा (बाहर करभक के पास जाकर, उसको सं ले आकर) भद्र ! मंत्री जी वह बैठे हैं, उधर जायो । ( जाता है। करभक-मंत्री को देखकर ) जय हो, जय हो! राक्षस-अजी करभक! आमो, आभो अच्छे हो ? बैठो। करमक-जो आज्ञा (पृथ्वी पर बैठ जाता है। राक्षस-(आप ही आप ) अरे ! मैंने इसको किस काम का भेर लेने को भेजा था, यह कार्य के आधिक्य के कारण भूला जाता ४ है (चिंता करता है)। 1 [बेंत हाथ में लेकर एक पुरुष पाता है ] पुरुष-हटे रहना-बचे रहना-बजी दूर रहो-दूर रहो, क्य नहीं देखते ?