पृष्ठ:मेरी आत्मकहानी.djvu/२९०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
मेरी आत्मकहानी
२८३
 

who think that if the note is interpreted to mean that authors are to be cxcluded, the Sabha will not be able to attract persons of repute and merit On the other hand some think that to include them would lead to the Sabha being packed with self-seecking persons much can be said for and against the question Your opinion 28 solated only about the legalịnterpretation of the rule as it stands"

इस वाक्य में legal और as stands शब्द विचारणीय है। इस विवाद मे सभा के हिताहित का ध्यान न करके फेवल कानूनी दृष्टि से और वह भी नियम २९ (ग) और पादटिप्पणी दोनों को एक साथ लेकर विचार करने और सहमति देने की प्रार्थना की गई है। इस पत्र को देखकर मेरे मन में यह धारणा हुई कि यहां न्याय और सभा के हित का ध्यान न रखकर अपने किए की महत्ता को बनाए रखना ही उद्देश्य है। मेरे लिये अब कठिन समस्या उपस्थित हुई। मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता था कि किसी निधि की आय २०) सैकड़ा हो और व्यय २८) सैकड़ा किया जाय। साथ ही सभा के हित के ध्यान से मैं यह नहीं मान सकता था कि किसी पुस्तक को लेकर जिनका व्यापारिक संबंध ५०-६० वर्षे तक चलता रहे उनका पदाधिकारी या प्रबंध समिति का सदस्य होना उचित है। पर जबवर्तमान-कार्यकर्ता अपने विचार पर दृढ है तब मेरे लिये यही उपाय था मैं चुप हो रहूँ। अतएव मैंने निश्चय किया कि मुझसे जहां तक बना मैंने सभा की सेवा की। मैं अमर नही हूँ कि सदा सभा के