सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/२२८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
६५
सत्याग्रहकी मीमांसा


मानना स्वीकार नही किया । जिन्होंने मेरी बातें सुनों वे तुरत मेरा अनुसरण करनेके लिये तैयार हो गये ।

प्रश्न---मुझे मालूम हुआ है कि आप अपना सब काम बड़ी फुर्तीके साथ सम्पादित करते थे पर बीमार रहनेका सदा बहाना किया करते थे

उत्तर---आपको इस सम्बन्धमें जो कुछ मालूम हुआ है सब गलत है ।

प्रश्न---उसी सूचनामें लिखा है कि आप इतने भयभीत हो गये कि आप भागकर एक मकानमें जा छिपे ।

उत्तर---यह भी गलत है । मैं जनताके साथ अन्तिम क्षणतक रहा। मेरीहो आंखोकेसामने घुड़सवारोने जनतापर गोलियां चलाई । इसी विषयपर बातचीत करने मै मिस्टर ग्रिफिथके पास गया था ।

मिस्टर केम्पकी जिरह

प्रश्न---आपने अभी कहा है कि अहमदाबादमें मार्शल ला जारी करनेकी कोई आवश्यकता नहीं थी। आपके इस कथनका क्या आधार है ?

उत्तर---मेरा यही दृढ़ विश्वास है ।

प्रश्न---पर यदि संनिक अधिकारी मार्शल लाकी आवश्य- कता बतलाते हैं तो ऐसी अवस्थामें आप क्या करेंगे?

उत्तर---जो कुछ सबूत मेरे पास मौजूद हैं उनसे मैं दृढ़ता- पूर्वक कह सकता हूं कि उन्होंने कभी भी इसकी आवश्यकता नहीं बतलाई थी ।