पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/३०२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
राजनैतिक वन्धुत्व

_______

(जून ६, १९२०)

फोमेशनरी एक विचित्र प्रकार भी संस्था है। इसका उद्देश्य भ्रातृभाव स्थापित करना है। इसकी कार्यवाही नितान्त,गुप्त रखी जाती है। इसके नियम बड़े कड़े होते हैं। आज तक इसने समाज का कोई उपकार किया है या नहीं यह तो नहीं कहा जा सकता पर इसकी रहस्यमय और कठोर नियमों के कारण ही इसमें प्रवेश पाने के लिये अच्छे अच्छे लोग उत्सुक रहते हैं। ठीक यही अवस्था भारत के शासन के संबंध है। भारत सरकार के अधिकारी वर्ग के संचालन के लिये कुछ ऐसे गुप्त नियमों के होने की सम्भावना प्रतीत होती है जिसके सामने ब्रिटिश जाति के उनसे उच्च विचारवाले भी अपना माथा झुका देते हैं भौर भनजानकारी में ऐसे भीषण अन्याय करने के कारण बन जाते हैं जिसकी सम्भावना से ही वे अपनी व्यक्तिगत अवस्था में कांप उठते हैं। हण्टर कमेटी की अधिक सदस्यों की रिपोर्ट, भारत सरकार के बरीते और भारत मन्त्री ने इसका जो उत्तर दिया है, उसे पढ़कर यही धारणा उत्पन्न होती है। जिस समय कमेटी के निर्माण की सूचना प्रकाशित हुई, प्रायः सभी देशी समाचार पत्रों ने यह कहकर इसका विरोध किया कि कमेटी के