पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/३२४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१६४
पंजाबकी दुर्घटना


पंजाब के अत्याचारों का जिस तरह उन लोगों ने अपने कागजों मे वर्णन किया है उससे उन पर से सारा विश्वास उठ गया है ।

मेरा यह विश्वास तो तभी डिग सकता है जब इनको पूरी तरह से जांच हो। क्या मैं अभी से मान लूं कि अब आप भारत सरकार के पास किसी तरह से जांच के लिये नहीं लिखेंगे । मुझे धारणा यो कि आपके १० वी जुलाई के पत्रमें लिखे "विशेष जांच" का अभिप्राय केवलमात्र डिपटो कमिश्नरसे पूछ लेनेका नही था ।

क्या मैं आपका ध्यान उन अन्य अभियोगों की ओर भी आकृष्ट करू' जो उतने ही भीषण हैं ? इममें भी एक सरकारी कर्मचारी का किसी एक अंशमे स्त्रियों पर किये गये अत्याचार और ज्यादतियो का विवरण है जिसकी चर्चा मैंने अपने १२ जुलाई के पत्र में की थी। भारत सरकार ने अपने तार मे इनके विषय में कुछ नही लिखा है।

अन्तमे मैं जानना चाहती हूं कि पक्षपात शून्य जाचके लिये आपने क्या बन्दोवस्त किया है ?

आपकी विश्वासिनी

( हस्ताक्षर ) सरोजनी नायडू

भारत सरकार के तार की नकल

कांग्रेस कमेटी की रिपोर्ट में पंजाब विद्रोह का विवरण देखा। जिन औरतों का हवाला दिया गया है उन्होंने किसी तरह की ज्यादतीकी शिकायत नहीं की थी । हिपटी कमिश्नर ने सूचना भेजी