पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/३२७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
पंजाब सीमान्त प्रदेश है ।

_______

( दिसम्बर १०. १९१९ )

हण्टर कमेटी के सामने लाहोर के कमिश्नर मिस्टर किचिनका बयान लेते हुए शाहबजादा सुलतान अहमदने इस प्रकार जिरह किया ।

प्रश्न---भारत के सभी प्रान्तों मे हड़ताल मनाई गई पर केवल पंजाब वमें ही उपद्रव क्यों हुआ ?

उत्तर---क्योंकि यह सीमान्त प्रदेश है ।

प्रश्न---आपने अभी कहा है कि केवल पंजाब में उपद्रव इसलिये हुआ कि यह सोपान्त प्रदेश है। इसका क्या कारण है ?

उत्तर---यहां सेना थी ।

प्रश्न---चूंकि इस प्रान्तमे अधिक सेना थी इसलिये यहां उपद्रव हुआ। मेरी समझमें ता इसका उलटा ही परिणाम होना चाहिये था अर्थात् सेनाके रहनेसे उपद्रव नही होना चाहिये था ।

उत्तर---आपका अनुमान ठीक है। पर पंजाब की सैनिक सत्ता अन्य प्रान्तों की सैनिक सत्ता से बढ़ी चढ़ी है ।

प्रश्न---मैं इसे स्वीकार करता हूं। पर मेरी समझ मे यह बात नहीं आई कि पञ्जाब सीमान्त प्रदेश है इसलिये यहां उपद्रव हो गया और अन्य स्थानों पर नहीं हुआ ?

उत्तर---मेरे कहने का तात्पय यह है कि अन्य प्रान्तों के मुकाबिले में यहां राजनैतिक आन्दालन अति भीषण था ।