पृष्ठ:रक्षा बंधन.djvu/२५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
-१८-
 

"कहाँ रहते हो?"

लड़के ने मौहल्ले का नाम बताया।

"तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं।"

"मेरा बाप, मेरी मां, एक बड़ा भाई।"

"बड़े भाई की क्या उम्र है।"

"पच्चीस वर्ष!"

"तुम्हारा बाप क्या करता है?"

"एक काबरे में नौकर हैं।"

"और भाई?"

"होटल में।"

"काबरे और होटल का नाम?"

लड़के ने बताया।

"तुम हमारा काम करोगे?"

"हाँ—आँ?"

"तुमको फिलहाल दस फ्रांक रोज मिलेंगे। अच्छा काम करोगे तो बढ़ा दिये जायेंगे।"

"बहुत अच्छा।"

"देखो घर में तुम्हारे माँ-बाप और भाई जो बातें करें वह नित्य हमको आकर बता जाया करो और लोग भी अर्थात् तुम्हारे पड़ोसी अथवा जहाँ तुम जानो वे लोग जो बातें करें वह भी बता जाया करो, यह काम कर सकोगे?"

"बड़ी सरलता से!"

"यहाँ किस समय आया करोगे?"

"इसी समय।"

"ठीक है! सार्जेण्ट।"

"हुजूर!"

"इसे इधर ले जाकर रजिस्टर्ड करवा दो।"

"बहुत खूब!"