सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:रसकलस.djvu/३०७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

रसकलस ५८ जल थल अनल अनिल को बिकास बनि विकसित अवनि अकास मैं रहत 'हरिऔध' कर के निकर की बिमाकरता वारिधता बूद की निबाहि उमहत है। एकता बिचारि जग-जीव जग-जीवन की जीवन गॅवाइ जन-जीवन लहत है ॥२॥ दोहा- वह न अमर है तो अहै अमर अमर-सम कौन । जिअत मरत मरि-मरि जित जगती-तल मैं जौन ।। ३।। परो काठ-सम तन रहत सुत तिय हा हा खात । तजि वन जन प्यारो सदन प्रान कहूँ चलि जात ।। ४ ॥ २७-- अपस्मार अवस्याविशेष के कारण मिरगी-रोग के सम न चत का विक्षेप होना 'अस्मार कहलाता है । भूमि-पतन, कपन, प्रस्वेद, मुख से झा । और ल र का निकलना इसके लक्षण हैं । भूत बाधा अथवा प्रयाग आदि के कारण यह अवस्था उत्पन्न होती है। कवित्त- विधि-वामता है के करालता कपाल की है किधौं पाप-दव है प्रपंच-पूरि दहतो । किधों फल अहे रुज विविध असंयम को के है या मैं नियति रहत्य कोऊ रहतो। 'हरिऔध' क्छु भेद होत ना ती कैसे जीव कर पग पटकि दुमह-दुख महतो । धूल मैं लुठत कसे कमल-मृटल-नन फल-जैसे प्रानन ते फेन कैसे वहतो ॥१॥