पृष्ठ:रसिकप्रिया.djvu/१६९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

रसिकप्रिया भली बात केसव ढूँढ़ति यों उर में मतिमूढ भयो गुन गूढ पढ़यो सो। को कर साज बजावै को बीनहि याको कछूचित चाकचढ़योसो।२६॥ शब्दार्थ-सुहाइ न - अच्छा नहीं लगता। नीकियो बात = भी, सीधी सरल बात भी । सुनें = सुनने पर । मनौ० = मानो मन किसी के प्रेम में मढ़ गया है । ढूंढ़ति = अपने हृदय के भीतर वह वैसे ही कुछ ढूंढ़ती सी रहती है जैसे कोई गूढ गुण पढ़ने के अनंतर मतिविभ्रम हो जाने पर हृदय के भीतर कुछ खोजा करता है । को = कौन । साज = वाद्य को बजाने के निमित्त व्यवस्थित करना । बीनहि = वीणा को। चाक = चक्र। चाकचढ़यो = भ्रमित । श्रीराधिकाजू की प्रकाश स्मृति, यथा-( सवैया ) (३०८) मेरे मिलाएही मिलिहौ मनमोहन सों मन मोहि न दीजै । मौनहि मौन बनै न कछू अब क्यों मन मानद के रस भीजै । ऐसे ही केसब कैसे जियै अहो पान न खाहु तौ पान्यौ न पीजै । जानिहै कोऊ कहा करिहौ तब सोच न एतौ सकोच तौ कीजै ।२७। शब्दार्थ-मिलाएही पै = मिलाने पर ही। मोहि = मोहित होकर । मौनहि० = चुप्पी साधे रहने से तो काम नहीं बन सकता । क्यों किस प्रकार । मानद = प्रिय । रस-प्रेम । रस भीजै० - प्रेम में डूबे । पान्यौ = पानी भी। जानिहै कोऊ = कोई जान जायगा । सोच = भय । संकोच = लज्जा । भावार्थ-(सखी की उक्ति नायिका से) मेरे मिलाने पर ही उन (नायक) से मिलना होगा । मनमोहन पर मोहित होकर इस प्रकार मन देना ठीक नहीं इस प्रकार चुप्पी साधे रहने से भी काम न चलेगा । मौन रहने से भला प्रिय के प्रेमरस में मन कैसे भींग सकता है ? तुम (जो खाना-पीना छोड़ बैठी हो सो) इस प्रकार जी कैसे सकोगी? यदि पान नहीं खाती हो तो क्या पानी भी नहीं पीना चाहिए ? यदि कोई जान जाएगा तो क्या करोगी? लोगों के जानने का यदि भय नहीं है तो ( कम से कम) लोगों का संकोच तो करना ही चाहिए। श्रीराषिकाजू की प्रच्छन्न स्मृति, यथा-( सवैया ) (३०६) घोरि घनो धनसार धस्यो घनस्याम सु चंदन छवै तन तूल्यो । केसव कुंज को कूल चितै प्रतिकूल भयो सुभ फूलनि फूल्यो । भूले से डोलत बोलतहूँ उत जात कितै मन संभ्रम भूल्यो । जानति हौं यह काहू के आजु मनोहर हार हिँ डोरनि मूल्यो ।२८। शब्दार्थ -धनसार = कपूर । घस्यो = लगाया । तन तूल्यो= शरीर के २६-मोह-मोद । मति-मन । याको-बाको । चाक-चक्र । २७-मिला- एहीं-मिलाए हिये । मोहि-मारि । एतौ-जौ तौ, तो हो। २८-छुवै-दै । भयो-भए । सुभ-सब । मनोहर-मनो हरि । ?