पृष्ठ:राजसिंह.djvu/५३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

राजमि. [पाठवा बुढ़िया-देग्यो-ये अकवर, जहाँगीर, शाहजहाँ, नूरजहाँ की 30% चारुमती-क्या तुम्हारे पास हिन्दू रानियों की तस्वीर नहीं हैं। बुढ़िया-जी हाँ हैं। राजा मानसिंह, जगतसिंह और जयसिंह की तस्वीरें देखिये। (निकाल कर देती है) कुमारी-ये हिन्द राजाओं की तबी नहीं है, बादशाह के नौकरों की हैं। बुढ़िया- और तस्वीरें निकालकर ) यह राणा प्रतापसिंह, अमरसिंह, करनसिंह, जमवन्तमिह की तस्वीरें हैं। चारुमती-हाँ इन्हें रख दो, इन्हें मैं माल लूंगी। वह कौन नस्वीर तुमने छिपाली ? बुढ़िया-माफ कीजिये राजकुमारी ! वह तुम्हारे दुश्मन की तस्वीर है। चारुमती-किसकी है देव । बुढ़िया-उदयपुर के राना राजसिंह की है। वे तुम्हारे पिता के 2 . चारुमती-धीर राजपूत स्त्रियों मे बैर नहीं करते। यह तस्वीर में मोल लूगी। (सखियों से) मम्बियों, देखो, यह एक सच्चे राजपूत की तस्वीर है। (इदिया से) और किस- किम की तस्वीरें हैं।