सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:राजस्थान का इतिहास भाग 1.djvu/४८२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

द्वितीय श्रेणी के सामन्त स्थान आमदनी विवरण 50000 शक्तिशाली सामन्त कुचामन खारीकादेव 25000 चन्दावत 25000 25000 11000 राज्य से निर्वासित नाम वंश शिवनाथ सिंह ऊदावत सुरतान सिंह जोधा पृथ्वीसिंह ऊदावत तेजसिंह खादा अनाड़सिंह भाटी जीतसिंह कुम्पावत पदमसिंह गजसिंहपुरा मेड़तिया कर्ण सिंह ऊदावत जालिमसिंह चम्पावत सवाईसिंह जोधा आहोर वगड़ी 40000 25000 40000 मीटरी मारोत 15000 15000 " चापुर 15000 1 कावटा छोटी और ,वूडस् 20000 शिवदानसिंह चम्पावत कांवढ 40000 (बड़ा) जालिमसिंह हरसोलाव 10000 साँवलसिंह दीगोद 10000 हुकुमसिंह 11000 (छोटा) मारवाड़ के इन सब सामन्तों को उनकी शक्ति और योग्यता के अनुसार वड़ी जागीरें मिली हुई हैं, उनके अधिकारी बन कर ये लोग रहते हैं और आ :यक पड़ने पर राजा की आज्ञा का पालन करते हैं। इनके सिवा बाढमर, कोटडा, जसे फलसूंद, वडगाँव, बाँकडा, कालिन्दरी और बरूँदा के जागीरदार भी हैं। यदि र आवश्यकता के समय उन लोगों से माँग करे तो वे भी उनकी. आज्ञाओं का पालन सकते हैं। इन जागीरदारों के नाम ऊपर के जागीरदारों अथवा सामन्तों की सूची शामिल नहीं किये गये। राज्य के जिन सामन्तों के नाम और परिचय ऊपर लिखे गये हैं, उनके अ री भूमि अथवा जागीर पूर्ण रूप से सही नहीं हो सकती । इसका कारण है कि ऊपर दी सूची राज्य के बहुत पुराने लेखों से तैयार की गयी है। वे लेख जिन दिनों में लिखे । उनमें और वर्तमान दिनों में बहुत अन्तर पड़ गया है। बाहरी आक्रमणों, त्याच 528