पृष्ठ:राष्ट्रीयता और समाजवाद.djvu/११६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

रामगढ़ कांग्रेसकी नीतिमें परिवर्तन आत्मघातक है १०३ होगा? यह नहीं हो सकता कि किसी अल्प समुदायकी सव उिचित-अनुचित मांगें मान ली जावे, विशेषकर जब कि अन्य अल्प समुदायोको उनकी पूत्तिसे हानि हो । प्रगतिका मार्ग भारतमे जितने अल्प समुदाय है उनके अधिकारोंकी पूरी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। उनके साथ न्यायका ही नही वरंच उदारताका व्यवहार होना चाहिये । उनको सास्कृतिक स्वतन्त्रता मिलनी चाहिये । जितनी पिछडी हुई जातियाँ है उनकी उन्नतिके लिए विशेष ध्यान देना चाहिये । धार्मिक वैमनस्यका एक यह भी कारण है कि शिक्षाकी दृष्टिसे मुसलमान हिन्दुप्रोसे पिछड़े हुए है । वहुत कालतक वह अग्रेजी शिक्षाका विरोध करते रहे और इसीलिए राजनीतिक चेतना उनमे अपेक्षाकृत कम है । काग्रेस राजनीतिक दौड़मे काफी आगे बढ़ गयी है। उसमे लोकमत प्रबल है, इसीलिए नेतृत्व भी वदला, किन्तु मुसलिम लीगका नेतृत्व अभी पुराने ढंगका ही चला आता है । वह जनताके आर्थिक प्रश्नोको लेकर आन्दोलन नहीं करता । वह धार्मिक प्रश्नोमे प्राय. मुसलमानोको उलझाये रहता है । काग्रेसका विरोध करना ही उसका मुख्य लक्ष्य है । न उसके कोई ऊँचे आदर्श है, न गरीब मुसलिम जनताकी ही उसे फिक्र है। मुस्लिम स्थिर स्वार्थोकी रक्षा करना उसका उद्देश्य है । काग्रेस और लीगका यह अन्तर है। इसी असमानताके कारण कोई तसफिया नहीं हो पाता । यह असमानता मुसलमानोमे शिक्षाके प्रसारसे ही दूर हो सकती है, धीरे-धीरे दूर भी हो रही है । इसमे हम सबको सहायक होना चाहिये, किन्तु किसी मौलिक प्रश्नका निर्णय अल्प समुदायोके हाथ छोड़ा नही जा सकता ।' रामगढ़ कांग्रेसकी नीतिमें परिवर्तन आत्मघातक हैं। मैं कम्युनिस्टोके इस कथनसे सहमत नही हूँ कि काग्रेसके कुछ उच्च नेता ब्रिटिश साम्राज्यशाहीके हाथ देशको वेच देना चाहते है । मै समझता हूँ कि वे भी उतने ही ईमानदार है जितने कि दूसरे लोग और नीतिका वे प्रतिपादन इसलिए करते है कि उसे वे ईमानदारीके साथ स्वाधीनता-अान्दोलनके लिए सही समझते है, न कि इसलिए कि पूंजीपतियोके प्रतिनिधि होनेके नाते वे पूंजीपतियोका हित उस नीतिमे देखते है, जैसा कि कम्युनिस्टोका ख्याल है । - रामगढ़की नीतिमें परिवर्तन यूरोपीय युद्धके प्रारम्भसे लेकर अ० भा० काग्रेस कमेटीकी वैठकके समयतककी काग्रेसकी काररवाईका विस्तारपूर्वक उल्लेख करते हुए प्राचार्यजीने सिद्ध किया कि रामगढ- १. 'सघर्प' १७ जून १९४० ई० २. अ०भा० काग्रेस कमेटीमे भापण