पृष्ठ:राष्ट्रीयता और समाजवाद.djvu/४३७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

४२४ राष्ट्रीयता और समाजवाद विकासके लिए विदेशसे पूंजी लेनी पड़ेगी। किन्तु कुछ शर्तोंके साथ ही विदेशी पूंजी लेनी चाहिये जिसमें अपने आर्थिक जीवनपर विदेशियोका नियन्त्रण न हो सके। सम्मेलनके कार्यको स्थायी रूप देनेके लिए एक संगठनका निर्माण किया गया है । इसका नाम एशियाई सम्बन्ध संघ होगा और इसके उद्देश्य इस प्रकार होगे- (क) समूचे एशिया और संसारके साथ उनके सम्बन्धके दृष्टिकोणसे एशियाई समस्याअोके अध्ययन तथा ज्ञानकी अभिवृद्धिका प्रयत्न । (ख) एशियावासियोमें आपसमे तथा एशिया और शेष संसारके वीचमे मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध तथा सहयोगकी स्थापनाके लिए कार्य । (ग) एशियावासियोकी उन्नति एव कल्याणके लिए प्रयत्न । इस उद्देश्यकी पूर्ति के लिए एक अस्थायी साधारण समितिकी स्थापना की गयी है । एशियाके प्रत्येक देशमे संघकी शाखाएँ होगी। सघकी शाखामोका रूप गैरसरकारी होगा और उनके उद्देश्य संघसे मिलते-जुलते होंगे। संघ और उसकी शाखाएँ एशियाई तथा अन्तर्राष्ट्रीय समस्याग्रोका अध्ययन करेगी, किन्तु उनका दल विशेपसे सम्बन्ध न होगा और न वे राजनीतिक प्रचारमे लगेगी। सम्मेलनका अगला अधिवेशन चीनमे सन् १९४६ मे होगा। इस संगठनके प्रथम सभापति पं० जवाहरलाल नेहरू होगे। यह कहना अत्युक्ति न होगी कि एशियाके लिए यह घटना बड़े महत्त्वकी है। प्राचीन कालमे जव यातायातकी सुविधाएँ न थी भारतवासी अपने पड़ोसी राष्ट्रोसे सांस्कृतिक तथा व्यापारिक सम्बन्ध रखते थे; एक समय था जब मध्य एशि लेकर ण-पूर्व एशियाके द्वीपोतक तथा चीन, जापान, कोरिया और मंगोलियामे भारतीय संस्कृतिका प्रचुर प्रसार तथा प्रभाव था । भारतीय भाषा, लिपि, कला, दर्शन और धर्मका अक्षुण्ण प्रभाव इस विशाल भूखण्डपर था । यहाँ एक समय सस्कृतका आधिपत्य था । यह हमारा उज्ज्वल काल था। ६ वी १० वी शतीमे भी जब भारतकी अवनति द्रुतिगतिसे हो रही थी हम अपना सस्कृति-सम्बन्ध चीन, तिव्वत आदि देशोसे बनाये हुए थे, किन्तु जब रेल, तारकी सुविधाएँ हमको प्राप्त है, हमारा यह पुराना सम्वन्ध छिन्न-भिन्न हो गया है । आज हम अपने पड़ोसियोके सम्बन्धमे बहुत कम जानकारी रखते है । आज यूरोपका हमारे जीवनपर प्रभुत्व पाया जाता है। उसकी पूँजीवादी, अर्थनीति ससारपर छायी हुई है । उसकी विचारधारा और उसका इतिहास हमको विशेषरूपसे प्रभावित करता है । इस अप्राकृतिक स्थितिको बदलनेकी चेष्टा दो बार पहले भी काग्रेसके नेताअोद्वारा की गयी थी, पर यह सब प्रयत्न विदेशी गवर्नमेण्टने व्यर्थ कर दिये । किन्तु अव एशियाके लोगोको दवाकर नहीं रखा जा सकता । यह शुभ प्रयत्न शुभ घडीमें हो रहा है । सम्मेलनका भविष्य उज्ज्वल है, क्योकि यह हमारी एक बडी आवश्यकता- की पूर्ति करता है। हम आशा करते है कि एशियाके सब देशोके सम्मिलित उद्योगसे हमारा वह पुराना सम्बन्ध फिरसे शीघ्र स्थापित होगा और एशियावासी ससारको एक नया